फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने गुरुवार को 50 वीं बार रक्तदान किया. बिष्टुपुर चैंबर भवन में मारवाड़ी युवा मंच टाटानगर अचीवर्स शाखा द्वारा आयोजित शिविर में दिनेश कुमार ने अपना व्यक्तिगत 50 वां रक्तदान पूर्ण किया. इस मौके वॉलंट्री ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने  दिनेश को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़े : Jamshedpur Court : दहेज प्रताड़ना मामले में सजायाफ्ता आरोपी बैंक मैनेजर पति ने अदालत में किया आत्मसमर्पण, जेल

दिनेश कुमार ने बताया कि वे वर्ष 1998 से नियमित समय अंतराल पर रक्तदान करते हैं. कहा कि रक्तदान “महादान” है, इसी उद्देश्य को लेकर पिछले कई वर्षों से वह जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर रहे हैं. बताया कि रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कोई कमजोरी नहीं आती. बल्कि हमारे द्वारा किया रक्तदान किसी की बहुमूल्य जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होता है. मालूम हो की दिनेश कुमार द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती पर विशाल शिविर आयोजित कर रक्त संग्रहित की जाती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version