फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास शनिवार सुबह एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सड़क किनारे पलटे टैंकर को देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साकची थाना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार टैंकर पूरी तरह खाली था, जिस कारण किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। टैंकर के सड़क पर पलट जाने से कोर्ट मोड़ से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए बाधित रही। टैंकर हटते ही कुछ ही देर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह सामान्य कर दी गई।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version