फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लौहनगरी के सुप्रसिद्ध गीता थिएटर के सौजन्य से पांच दिवसीय रंगमंच अभिनय कार्यशाला का भव्य समापन बुधवार को स्वर्णरेखा नदी तट किनारे स्थित गांधी घाट पार्क में हुआ. इस रंगमंच अभिनय कार्यशाला में विशेष प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक जीतराई हांसदा सम्मिलित हुए, जिन्होंने कार्यशाला में सम्मिलित हुए प्रतिभागियों को अपने अनुभव के अनुसार अभिनय की बारिकियों को बताते हुए खेल-खेल में अभिनय करना सिखाया.

इसे भी पढ़ें Potka : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली के संचालन समिति का पुनर्गठन

40 बच्चों ने कराया था नामांकन

इस अभिनय कार्यशाला में लगभग 40 से अधिक बच्चों ने नामकरण करवाया था. जीतराई ने बच्चों को बताया कि कलाकार बनने के लिए सभी चीजों को ऑब्जर्व करना चाहिए और एक कलाकार को अपने अंदर हमेशा बचपन को जिंदा रखना चाहिए, क्योंकि बचपन में ही हम सभी चीजों को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं और कोमल बने रहते हैं. उन्होंने प्रति दिवस योग के साथ-साथ बहुत सारी एक्टिविटीज करते हुए अपने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के बहुत सारे मजेदार किस्सों को साझा किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सिदगोड़ा में 36 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार, पूर्व में भी जा चुके है जेल

अतिथियों को तुलसी पौधा प्रदान कर किया गया सम्मानित

कार्यशाला समापन समारोह का आरंभ प्रशिक्षक एवं अतिथियों को गीता थिएटर की ओर से तुलसी पौधा प्रदान कर किया गया. जिसके बाद स्वागत भाषण देते हुए गीता थिएटर के अध्यक्ष व सचिव ने कार्यशाला आयोजित करने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि जमशेदपुर शहर में लोहा के साथ-साथ हुनर का भी खजाना है. नए युवाओं को थिएटर के प्रति आकर्षित करना एवं थिएटर के प्रति आज के युवा को जागरूक कर रंगमंच की बारीकियों से जोड़ना है. जिससे वह अभिनय जगत से जुड़कर अपनी एवं शहर की पहचान बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें Patna Saheb :गुरु महाराज ने जीवन दर्शन में मानव को एकता के सूत्र में पिरोया, पांचवें गुरु के अवतार दिवस पर सजा विशेष दीवान

युवा प्रतिभागियों को संस्था की ओर से दिया गया प्रमाण पत्र

इस कार्यशाला के उपरांत कार्यशाला में सम्मिलित युवाओं को गीता थिएटर एवं डीडी एसोसिएशन के आगामी मंच नाटक, लघु- विज्ञापन, फिल्म तथा नुक्कड़ नाटक से जोड़कर उनके अभिनय कला को निखारते हुए उन्हें आर्थिक मजबूती देने का भी कार्य करेंगे. कार्यक्रम के अंत में 5 दिवसीय अभिनय कार्यशाला में सम्मिलित होने के लिए प्रशिक्षक जीतराय हांसदा को संस्था की ओर से आभार पत्र तथा युवा प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देते हुए कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version