जमशेदपुर।
बागबेड़ा सिद्धू कान्हो मैदान में गणपति महोत्सव की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. यहां कोलकाता के दक्षिनेश्वर काली मंदिर के नजारे दिखेंगे. शनिवार को पंडाल का भूमिपूजन विधि विधान के साथ किया गया. पंडाल का निर्माण बंगाल के कारीगारों द्वारा किया जाएगा. आज पंडाल का भूमि पूजन मुख्य एवं संयुक्त रूप से महिलाओं द्वारा कराया गया.
जिसमें अतिथि के रूप में जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार, मुखिया धनिमुनी मार्डी, जमुना हांसदा, गौरी टोप्पो, समाजसेवी संजय सिंह, ग्राम प्रधान चुन्नका मारडी, समाजसेवी छोटू प्रधान, बबलू गोड़सरे, मनीष महाकुड़, यशवंत सिंह के साथ बागबेड़ा थाना प्रभारी कौशलेंद्र झा भी मौजूद रहे. गणेश महोत्सव के दौरान भव्य पूजा और मेला नौ दिनों तक रखने का कमिटी द्वारा निर्णय लिया गया है.
भूमि पूजन कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
भूमि पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष बबलू पाठक , जयंत सिंह, राहुल झा, विजय सिंह मोनू, बुधराम टोप्पो, पिंटू कुमार, धर्मेन्द्र चौहान, दिनेश चौहान, चंदन, राजू बोसा, भीमराज सिंह, श्रीमंत कुशवाह, लाल बहादुर, मुरारी कुशवाहा, संजय कुमार, रविन्द्र यादव, बिमल, पवन सिंह, सुनील सिंह, सुजीत राम, सत्यम पांडेय, संजय कुमार, अभिषेक तिवारी, दीपक गोस्वामी, सूरज जयसवाल, अजय गोराई, लाल बच्चन राय, चंदन सिंह, परशुराम सिंह, लब्बू, राजन रजक, बबलू राम, संद्याचरन महतो, राजू रजक, रमेश सिंह तथा अन्य सभी सदस्य के साथ ग्रामीण वासी भी काफी संख्या में मौजूद रहे.