फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता सतनाम सिंह गम्भीर को निर्देश दिया था कि वह जिलावार बताएं कि कितने पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है? कोर्ट ने मुआवजा नहीं मिलने वाले पीड़ितों की सूची को प्रस्तुत करने का निर्देश प्रार्थी सतनाम सिंह गंभीर को दिया था. उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को सतनाम सिंह गंभीर का डाल्टनगंज के श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब पहुँचने पर डाल्टनगंज के सिख दंगा पीड़ितों की अगुवाई कर रहे इंद्रजीत सिंह डिंपल एवं चनप्रीत सिंह जॉनी ने अपने साथियों के साथ उनका स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : चोरी की बाइक का नंबर प्लेट बदल कर बेचने आए सागीर अहमद को कोवाली पुलिस ने पकड़ा

एक भी पीड़ित परिवार मुआवजे से वंचित ना रहे

इस दौरान काफी संख्या में पीड़ित परिवार श्री गुरु सिंह सभा के गुरुद्वारा साहिब पहुँचे हुए थे. इंद्रजीत सिंह डिंपल एवं चनप्रीत सिंह जॉनी ने संयुक्त रूप से 1984 सिख दंगा के 33 पीड़ितों की सूची ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर को सौंपी जिन्हें अब तक मुआवज़ा नहीं मिला है. ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि एक भी पीड़ित परिवार मुआवजे से वंचित ना रहे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कमलपुर थाना क्षेत्र से 400 बोतल विदेशी नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

40 वर्ष बाद भी इंसाफ ना मिलना काफी पीड़ादायक

ज्ञात हो कि सतनाम सिंह गंभीर लगातार सिख पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं. सतनाम सिंह गंभीर ने कहा कि दंगों के 40 वर्ष बाद भी इंसाफ ना मिलना काफी पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष अंतिम पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलने तक जारी रहेगा. इस दौरान इंद्रजीत सिंह डिंपल, चनप्रीत सिंह जॉनी, मनमीत लूथरा, हरप्रीत कौर, त्रिलोक सिंह, गुरदेव सिंह, भूपेन्द्र सिंह, रणजीत कौर, मदनमोहन सिंह, प्रताप सिंह, जसप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, जसमीत सिंह सहित काफी संख्या में पीड़ित परिवार उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version