फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को चित्रगुप्त पूजा समिति की एक बैठक बिरसानगर में हुई जिसमें पूजा की सफलता पर प्रसन्नता जताई गई। समिति के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता वाली बैठक में आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वालों के प्रति आभार जताया गया। कहा गया कि आपसी एकता व सौहार्दपूर्ण माहौल की वजह से ही ऐसा बड़ा आयोजन हो पाया।

समाज के अथक प्रयास व समिति के संरक्षक व सलाहकार की सराहनीय भूमिका की वजह से ही हर साल की तरह इस बार भी सबुज कल्याण संघ मेंं पूजा हो पाया। बताया गया कि टेल्को चित्रगुप्त पूजा का आयोजन 1957 से ही सबुज कल्याण संघ में हो रहा है, लेकिन कुछ लोगों की वजह से व्यवधान उत्पन्न हुआ था जो आपसी एकता की वजह से सफल नहीं हो पाया। वहीं तय हुआ कि समिति अपनी परंपरा व परिवार के लगाव को देखते हुए हरेक साल यहीं पूजा करेगी।

बैठक में क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, समिति की संरक्षक कल्याणी शरण, चेयरमैन महेश शरण, प्रकाश सहाय, विकास श्रीवास्तव समेत अन्य संरक्षक व सलाहकार समिति के सदस्यों के प्रति आभार भी जताया गया।

बैठक में समिति के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, वर्किंग प्रेसिडेंट पंकज सिन्हा, डिप्टी प्रेसीडेंट अरविंद कुमार श्रीवास्तव, महासचिव राजीव शरण, कोषाध्यक्ष संजय दास, सह कोषाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव, नीलरंजन श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, सीपी प्रसाद ,महिला प्रकोष्ठ से सुजीता शरण,हेमलता शरण,गायत्री दास,संगीता श्रीवास्तव,अमृता सिन्हा समेत एवं अन्य मौजूद थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version