फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2025-27 के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल का स्वागत एवं अभिनंदन के उपलक्ष्य में पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आज तुलसी भवन के मुख्य सभागार में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से अनेक गणमान्य अतिथियों एवं सदस्यों ने भाग लेकर अग्रवाल के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत कार्यशाला का किया आयोजन

यह उल्लेखनीय है कि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन में हर दो वर्षों पर चुनाव आयोजित होते हैं, जिसमें इस वर्ष दिनांक 28 अप्रैल 2025 को सम्पन्न हुए चुनाव में सुरेश चंद्र अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष वसंत मित्तल को भारी मतों से पराजित कर यह महत्वपूर्ण दायित्व ग्रहण किया. इस विजय में सिंहभूम क्षेत्र के मारवाड़ी समाज का विशेष सहयोग एवं समर्थन सराहनीय रहा.

कार्यक्रम के दौरान पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अपने वक्तव्य में नए अध्यक्ष अग्रवाल के अब तक के सामाजिक योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सुरेश चंद्र अग्रवाल का सामाजिक सरोकारों में समर्पण, संगठनात्मक क्षमता एवं नेतृत्व कौशल निश्चित ही आने वाले समय में पूरे झारखंड के मारवाड़ी समाज के उत्थान में मील का पत्थर सिद्ध होगा.

हमें विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में समाज और अधिक सशक्त, संगठित एवं जागरूक बनेगा. पूर्वी सिंहभूम जिला सम्मेलन की ओर से हम पूर्ण सहयोग और सहभागिता का आश्वासन देते हैं. इस अवसर पर जिले के मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, चित्तरमल धूत, ललित पोद्दार, सुरेश सोंथालिया, राजकुमार जैन, बोधुराम शर्मा, प्रभा पाड़िया एवं संतोष अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे.

वरिष्ठ समाजसेवी, महिला समिति, युवा इकाई, व्यापारिक प्रतिनिधि, एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने समारोह को अत्यंत सफल एवं भव्य बना दिया. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में अग्रवाल को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं और समाजहित में उनके यशस्वी नेतृत्व की कामना की. मंच संचालन अशोक खंडेलवाल एवम धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version