उर्दू पढ़ने वाले बच्चों के विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों को पदस्थापित किया जाय : अमीन

जमशेदपुर।

झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ, कोल्हान प्रमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को मानगो में हुई, जिसमें कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिला पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सराईकेला – खरसावां के शिक्षक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
बैठक में मुख्य अथिति के रूप में संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद शामिल हुए. उनके समक्ष प्रमंडल में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को रखा गया.

महासचिव अमीन अहमद ने कहा कि वर्ष 2015 में राज्य के उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के लिए भाषा शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी. परन्तु विभाग के द्वारा एक भी उर्दू शिक्षकों का पदस्थापन उर्दू पठन पाठन करने वाले बच्चों के विद्यालयों में नहीं किया गया, जिससे उर्दू भाषा के बच्चे उर्दू विषय पढ़ने से वंचित हो जा रहे हैं.

ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत कुल 6 शिक्षकों की नियुक्ति उर्दू भाषा शिक्षक के पद पर की गई थी, जिनका पदस्थापन दूसरे भाषाई वाले बच्चों के विद्यालयों में कर दिया गया. आज आठ साल बीत जाने के बाद भी इनको उर्दू भाषा पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं के विद्यालय में नही किया गया. विभागीय नियमों के तहत इनका पदस्थापन वैसे विद्यालयों में होना चाहिए था, जहां बच्चों की मातृभाषा उर्दू है. इसके लिए जल्द विभाग से इस त्रुटि पर ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा, ताकि बच्चे अपने मातृभाषा की पढ़ाई से वंचित ना रह जायें.

कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत सभी जिला के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा कि अपने प्रमंडल में व्याप्त समस्याओं को सुलझाने के लिए सभी जिला के कमिटी को और मजबूत किया जायेगा तथा इसके लिए कोष संग्रह पर भी विशेष जोर दिया गया.
उक्त बैठक में संघ के अध्यक्ष अब्दुल माजिद खान, उपाध्यक्ष साबिर अहमद, प्रवक्ता शहज़ाद अनवर, कोल्हान प्रमंडल संयोजक गुलाम अहमद, शाहिद अनवर, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष मो० शहाबुद्दीन अंसारी, सचिव डॉ० इम्तियाज आलम, प्रवक्ता असदुज़ जमा, सरायकेला – खरसावां जिला अध्यक्ष शमीम अहमद, सचिव अब्दुल गफ्फार, खतिबुज्ज जमा, मो० राकिब, फ़ैज़ अहमद आदि मुख्य रूप से शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version