फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के परसूडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा रेलवे फाटक के पास गुरुवार रात विसर्जन जुलूस में फायरिंग हुई। इस घटना में कृष्णा नगर निवासी 16 वर्षीय करण कामत घायल हो गया। इधर, मौके पर मौजूद लोगों ने फायरिंग करने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया और पास ही मौजूद टाटा मोटर्स की बस में पथराव भी किया, जिससे बस का कांच टूट गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करण को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया। करण के बाएं पैर में गोली लगी है।

जानकारी के अनुसार रात 11 बजे विसर्जन जुलूस बारीगोड़ा फाटक के पास पहुंचा था। इसी दौरान मुन्ना सिंह, उसका बेटा और बहादुर सिंह बाइक से पहुंचे और फायरिंग कर दी, जिसमें करण घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version