फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर की मानगो पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आजादनगर सरदुल फैक्ट्री के पास रहने वाला आफताब अली, आयान अली और गोलमुरी बजरंग नगर निवासी इम्तेयाजुल हक उर्फ राजू समेत दो नाबालिग शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक भी बरामद की है। जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी सह प्रभारी सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि बीते कई दिनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना बढ़ गई थी।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : अरबों की जीएसटी चोरी मामले में कोलकाता से गिरफ्तार शिव कुमार की जमानत ख़ारिज, विक्की भालोटिया की गिरफ्तारी के बाद खुला था राज

रविवार शाम पुलिस को सूचना मिली की एक बाइक पर सवार दो युवक संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहे है। पुलिस ने जांच अभियान चलाकर दोनों को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि वे लोग बाइक चोरी करते है।

2000 से 5000 में बेचते थे बाइक

पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य साथियों का नाम बताया जिस आधार पर अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की गई। सभी साकची औऱ मानगो से बाइक चोरी कर उसे 2000 से 5000 रुपये में बेच देते थे। जो भी पैसे मिलते उसे आपस में बांटकर नशा करते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version