फतेह लाइव, रिपोर्टर।
पिछले एक साल से ज्यादा समय से डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से पाठकों तक खबर पहुंचा रहे लोकप्रिय न्यूज फतेह लाइव के स्थाई कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर किया। उन्होंने इस मौक़े पर कहा कि मंगलवार के दिन मंगल से यह कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। इसलिए आगे भी सब मंगल होगा और मुख्य संपादक चरणजीत सिंह के नेतृत्व में सब फतेह ही होगी। उन्होंने समाचार संपादक विकास श्रीवास्तव और टीम को बधाई देते हुए खबरों की निष्पक्षता बनाये रखने की बात कही।
पूर्वी के विधायक सरयू राय ने भी अपने सम्बोधन में डिजिटल युग में पोर्टल न्यूज की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किये और अपनी शुभकामना देते हुए टीम को मजबूत बताया और चौथे स्तम्भ को मजबूत करने की बात कही।
इस मौक़े पर इन अतिथियों के अलावा अन्य शहर के गणमान्य लोगों को संस्थान की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने गुरमुखी भाषा के उपयोग पर जोर देने के लिए भी खूब सराहना की।
सामजसेवी अर्जुन वालिया ने कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य योगदान निभाया। उद्घाटन समारोह के पूर्व गुरु का आसरा लेते हुए श्री सुखमणि साहेब के पाठ उपरांत कीर्तन गायन भी किया गया।
ये अतिथि हुए समारोह में शामिल
भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, समाजसेवी रवि जयसवाल, सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सतबीर सिंह सोमू, अकाली दल के जत्थेदार जरनेल सिंह, सेंट जेवियर स्कूल के डायरेक्टर गौरव कुमार, भाजपा नेता ललन यादव, भाजपा नेता चंचल चक्रवर्ती, रविन्द्र सिंह रिंकू, हरविंदर सिंह, इंदर सिंह, आर टी आई कार्यकर्ता कमलेश कुमार, भाजपा नेता शशि मिश्रा, कुली सिंह, आजसू नेता मानिक मल्लिक, पंसस श्वेता जैन, समाजसेवी मुनमुन चक्रवरती, कोंग्रेसी अपर्णा गुहा, झामुमो से दलजीत कौर, सिमरन भाटिया, नरेंद्रपाल भाटिया, सिमरन भाटिया, कमलजीत कौर गिल, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा प्रधान रविन्द्र कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, विशाल तिवारी समेत कई गुरुद्वारा के प्रधान और राजनितिक, सामाजिक लोग उपस्थित हुए।