जमशेदपुर.
सांसद विद्युत वरण महतो का प्रयास एक बार पुनः रंग लाया है. सांसद महतो शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन संख्या 18029/18030 के चाकुलिया में ठहराव की मांग कर रहे थे. इस संबंध में पूर्व में भी रेलवे बोर्ड को पत्राचार किया गया था. साथ ही रेलमंत्री के सचिव वेदप्रकाश से इस संबंध मे कई बार बात हुई थी. उन्होंने सांसद को आश्वस्त किया था कि इस मांग को पूरा किया जाएगा. मंगलवार को पुनः दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी के साथ बैठक में इस बात पर जोर दिया था की चाकुलिया एवं आसपास के यात्रियों के लिए इस ट्रेन का ठहराव वहां पर आवश्यक है. महाप्रबंधक ने कल सांसद को आश्वस्त किया था कि वे इस संबंध में पुनः रेलवे बोर्ड को स्मारित करेंगे, लेकिन इसी बीच बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है, जिसके मुताबिक शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस ट्रेन का ठहराव चाकुलिया में दिया गया है. जारी किए गए समय सारणी के अनुसार यह ट्रेन 25 मई से चाकुलिया में रुकेगी. 18030 19.01 बजे चाकुलिया आएगी और पांच मिनट बाद 19.06 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, 18029 सुबह 07.34 बजे चाकुलिया पहुंचेगी और दो मिनट के बाद 07.36 बजे गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. सांसद महतो ने इस कार्य के लिए रेलमंत्री, उनके सचिव वेदप्रकाश एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी को आभार प्रकट किया है एवं उन्हें धन्यवाद दिया है.