फतेह लाइव, रिपोर्टर.
फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की ओर से आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के लगभग 65 फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया और 30 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया।
कार्यक्रम की विशेषताएं
*रक्तदान शिविर* : विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित, जिसमें 65 फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया और 30 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया।
*सर्टिफिकेट और हेलमेट वितरण*: संध्या 7:00 बजे बारीडीह स्थित सुमंगलम गार्डन मैरिज हॉल में सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट और सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
अध्यक्ष : अशोक केसरी, फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर
सचिव : रुपेश कुमार, फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर
सह सचिव : सरदार दलजीत सिंह
उपाध्यक्ष : परमजीत कुमार
सह कोषाध्यक्ष : शिव शंकर गोराई
कमेटी मेंबर : मुकेश कुमार, हरि नारायण प्रसाद, सरदार रणजीत सिंह, गाबरी, विनय कुमार, रवि कुशवाहा, और राजेश प्रसाद
विशेष अतिथि
अभिमन्यु कुमार, सह सचिव, ऑल इंडिया फोटोग्राफिक फेडरेशन
महेश कुमार, संस्थापक सदस्य,
मुकेश प्रसाद, संस्थापक सदस्य
बाबूलाल प्रसाद, संस्थापक सदस्य
टी सुभाष बाला, संस्थापक सदस्य
कार्यक्रम की सफलता
आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लगभग 80 फोटोग्राफरों ने हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। फोटोग्राफर एसोसिएशन ऑफ जमशेदपुर की ओर से सभी रक्तदाताओं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को धन्यवाद दिया जाता है।
