जमशेदपुर।

लायंस क्लब जमशेदपुर सेंटेनरी के सदस्यों ने रविवार को डॉक्टर्स डे और सीए डे मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर झारानन्द दास और सीए प्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे. लायंस क्लब के इमीडियेट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीए विवेक चौधरी ने कहा कि डॉक्टर्स धरती के भगवान हैं और सीए जनता को सही टैक्स भरवाकर देश के विकास में योगदान देते हैं. अध्यक्ष लायन सीए सिद्धार्थ खण्डेलवाल ने बताया कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है.

इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है. इस दौरान लायंस क्लब जमशेदपुर सेंटेनरी के सदस्यों ने DBMS स्कूल में कई फलदार वृक्षों के पौधे लगाए. मेंबर्स ने पौधे लगाकर “पर्यावरण बचाओ ! स्वच्छ शहर, ग्रीन सिटी!” का सन्देश दिया. लायंस क्लब जमशेदपुर सेंटेनरी के सदस्यों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम का संचालन सचिव लायन सीए विनीत मित्तल ने किया.

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष चौधरी, रिया खण्डेलवाल, टीना पारीक, आशा मित्तल, मनीष पारीक, सीए विकास अग्रवाल, लायन राहुल वर्मा, अनिल अग्रवाल, नवीन काउंटिया, सीए अनुभव खेतान, शंकर अग्रवाल, सीमा सापरिया, दीपक सापरिया, पंकज संघी, मनीषा संघी आदि का सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version