186 पुड़िया ब्राउन शुगर, 38.12 ग्राम अफीम, 90 पुड़िया गांजा और 27 बोतल नशीली कफ सिरफ बरामद
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले में मादक पदार्थ एवं नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसएसपी ने इसे लेकर शुक्रवार को एक बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, सभी डीएसपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
बैठक में बताया गया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए इस अभियान में पुलिस टीमों ने छापेमारी कर कुल 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अभियान के दौरान पुलिस ने 186 पुड़िया ब्राउन शुगर, 38.12 ग्राम अफीम, 90 पुड़िया गांजा और 27 बोतल नशीली कफ सिरप बरामद की है.
नशे के इस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा रही है और संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है. एसएसपी ने बताया कि वे स्वयं इस अभियान की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त किया जा सके.
