फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में मारपीट और लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में चांडिल के कपाली निवासी शेख सुल्तान (34) और सरफराज अंसारी (31) शामिल है.

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि 10 दिसंबर की देर रात पीड़ित नंदलाल टाटानगर रेलवे स्टेशन से डिमना स्थित अपने घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुए थे. ऑटो पर कुल चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे. दो यात्री बिष्टुपुर गोलचक्कर के पास उतर गए, जबकि चालक और उसका साथी ऑटो पर थे. मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के पास टेंपो चालक और उसके सहयोगी ने नंदलाल को चाकू दिखाकर डराया. उनके साथ मारपीट की और मोबाइल फोन व 500 रुपये नकद छीन लिए.

इसके बाद आरोपी टेंपो लेकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित ने बिष्टुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और अन्य सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने लूटा गया मोबाइल फोन शेख सुल्तान के पास से बरामद किया है, जबकि घटना में प्रयुक्त टेंपो सरफराज अंसारी के कब्जे से जब्त किया गया. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version