फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह वर्कर्स फ्लैट के पास पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में टिंकू लाल साहू और संतोष बागती उर्फ तेल शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 43 पुड़िया ब्राउन शुगर और चोरी की बाइक बरामद की है। मामले को जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वर्कर्स फ्लैट के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे है।

सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। दोनों को पकड़कर जब तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टिंकू के पास से 23 पुड़िया ब्राउन शुगर और संतोष के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपियों के पास से बरामद बाइक भी चोरी की है जिसे 30 नवंबर को बजरंग चौक के पास से चुराया गया था। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version