• कोल्हान के आईजी, जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर, सिटी एसपी व ग्रामीण एसपी हुए शामिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार झारखंड में पुलिस प्रशासन और जनता के बीच पारस्परिक संबंध स्थापित करने को लेकर बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कोल्हान के आईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी ने किया. इस अवसर पर सभी थाना के थाना प्रभारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कई लोगों ने अपनी समस्याओं को पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के समक्ष रखे जिनका त्वरीत समाधान किया गया. कुछ मामलों को अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने का आदेश दिया गया. इस दौरान लोगों ने कुछ ऐसे समस्याओं को पदाधिकारियों के सामने रखा जो पूरे जमशेदपुर में फैली हुई है जैसे रास्तों का अतिक्रमण, नशाखोरी, बच्चों का रफ ड्राइविंग, कुछ क्षेत्रों में दबंगों का प्रकोप. सभी आला अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इन मामलों पर संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर शहर को स्वच्छ, सुरक्षित, अपराध मुक्त और दुर्घटना मुक्त बनाने का प्रयत्न करेंगें.

इसे भी पढ़ें : Giridih : नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version