जमशेदपुर :

श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के शहीदी दिवस के उपलब्ध में शहर के कई स्थानों पर संगत के बीच कई धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने सेवा सिविर लगा कर गुरु का लंगर के रूप में मीठा सरवत व चना प्रसाद का वितरण किया. इसी क्रम में सोमवार को साकची कालीमाटी रोड में बीजेपी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के नेतृत्व में भी सेवा शिविर लगाया गया. इस अवसर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की यह अवसर सबसे पहले यह सिखाता है की जब ज़रूरत पड़े तो हमें अपने धर्म व अपने मातृभूमि के लिये अगर शहादत भी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटना है. उन्होंने कहा कि साथ ही यह अवसर हमें एक नेक इंसान बनने की शिक्षा देता है. जरूरत है जो सभी धर्मों का और प्रत्येक इंसान को स्नेह की नज़र से देखे, सभी को सम्मान दे, सभी धर्मों को इज्जत करे, सभी के दुःख सुख में खड़ा रहे, ग़रीब व आमिर में फर्क़ ना करे और समय आने पर अपने धर्म व अपनी मिट्टी के खातिर अपने प्राण का बलिदान भी कर दे.
काले ने सभी से श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी के दिखाये हुए तपस्वी मार्ग का अनुसरण करने और अपने वतन के आन बान व शान के ख़ातिर एकजुट होने की अपील की.

इस अवसर पर मुख्य रूप से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रभंधक समिति के अध्यक्ष सरदार भगवान सिंह , तख़्त श्री हरमन्दिर साहिब के सरदार शैलेन्द्र सिंह, त्रिलोचन सिंह ख़नुजा , दलजीत सिंह, जितेंद्र चावला, लखिंदर सिंह (लाली), साकची गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के निशान सिंह, पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, , रणबीर सिंह बब्बू, लघु उद्योग भारती के नंद कुमार सिंह, नमन के संरक्षक बृज भूषण सिंह , जय प्रकाश रॉय , कुल्विंदर सिंह पन्नू , राघवेंद्र शर्मा , राजू मारवाह , जसवीर सिंह शीरे, सतनाम सिंह गंभीर, अमरजीत सिंह , महेन्द्र सिंह , परमजीत सिंह काले , गोल्डू सिंह , त्रिलोचन सिंह (टोची) , नरेन्द्र पाल सिंह भाटिया, चंचल सिंह, पंकज वर्मा, कश्मीर सिंह शीरे, महेश मिश्रा, जुगुन पाण्डेय, सुमन गुप्ता, मनीष सिंह, नवीन तिवारी, बिनोद, पिंटू, सागर चौबे आदि ने सेवा में हाथ बढ़ाया. अंत में काले ने उपस्थित सभी का आभार भी प्रकट किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version