फतेह लाइव, रिपोर्टर।

टिनप्लेट के सद्भावना मार्केट के पास सिख बुजुर्ग शैलेंद्र सिंह अक्सर घूमते नजर आता था. लोग जानते थे कि वह कुछ मानसिक तनाव में रहता है और परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है.
गुरुवार सुबह अचानक 60 वर्षीय शैलेंद्र सिंह की मौत हो गई. खबर मिलते ही भगत सिंह फैन्स क्लब और स्थानीय समाजसेवी लोग सक्रिय हुए. स्थानीय लोगों और गोलमुरी थाना द्वारा मृतक के रिश्तेदारों को खोजा गया। पता चला कि शैलेंद्र कभी-कभार ही घर आता था. इस जानकारी के बाद भगत सिंह फैन्स क्लब के अध्यक्ष करमजीत सिंह कम्मे ने अन्य समाजसेवी साथियों के साथ मिलकर शैलेंद्र का विधिवत अंतिम संस्कार कराया. कोशिश संस्था समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने मोक्ष वाहन की व्यवस्था की. भाजपा नेता अप्पा राव और त्रिदेव ने आर्थिक सहयोग किया. शव‌ को विधिवत भुईयांडीह गुरूद्वारा ले जाकर अंतिम अरदास कराई गई. मौके पर बिरसानगर गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान तरसेम सिंह, रविंदर सिंह, सन्नी सिंह, हैप्पी सिंह, धरमवीर सिंह लाड्डी और अन्य कई गणमान्य उपस्थित रहे, जिन्होंने सामाजिक दायित्व का निर्वाह बाखूबी निभाया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version