फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जारी चुनावी दंगल और सिख समाज की खेला के बीच मंगलवार को सिख भाजपा नेताओं ने भी एक खेला कर दी, जब भाजपा के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो बर्मामाइंस गुरुद्वारा में संगत से समर्थन मांगने पहुंच गए. जहां उम्मीदवार को गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सम्मानित भी किया गया और पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन भी मिला. इस मौक़े पर यहां लंगर का भी आयोजन किया गया था, जहां उम्मीदवार ने सेवा करते हुए संगत के बीच लंगर का भी वितरण किया. मालूम हो कि सीजीपीसी से नाराज होकर कई सिख भाजपा नेता विद्युत वरण को जीत दर्ज कराने के लिए एड़ी चोटी एक किये हैं. इनमें सोमू, बंटी, मंजीत गिल, नवजोत सोहल, रोकी सिंह, रविंदर सिंह रिंकू, भी प्रमुख है, जो कई तरह से चुनावी समीकरण बैठा रहे हैं और विद्युत दा के पक्ष में सिख वोटों को समेटने का काम कर रहे हैं.
इस आयोजन में शामिल होकर उम्मीदवार विद्युत दा खुश हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 सालों में बेमिसाल काम किया है. हर समाज के लिए कुछ ना कुछ उन्होंने किया है, लेकिन सिखों के लिए करतारपुर कोरिडोर और बिहार में श्री गुरु गोबिंद सिंह का 350 वां प्रकाश उत्सव यादगार रहेगा, जो कि सरकारी तौर पर बिहार के अलावा झारखंड में भी मनाया गया. सिख समुदाय पर प्रधानमंत्री गर्व करते हैं. आज देश अखंड और मजबूत है. देश की रक्षा के लिए शहादत देनी हो तो उसमें पहली पंक्ति में सिख रहते हैं. उन्होंने सिख समुदाय को भरोसा दिलाया कि अगर वह फिर सांसद बनते हैं तो सिखों की भावनाओं का वह पूरा ख्याल रखेंगे.
इस मौक़े पर ग्रंथी बाबा इक़बाल सिंह, चेयरमैन सरदार गुरदयाल सिंह, महासचिव सरदार जोगा सिंह, सीनियर वाईस प्रेसिडेंट सतबीर सिंह सोमू, बुकन सिंह, कोषाध्यक्ष सुखदेव सिंह राजू, स्कूल सेक्रेटरी सुखपाल सिंह, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह बंटी, सतपाल सिंह शैली, जसवीर सिंह बीर, अमरीक सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, गुरदीप सिंह पप्पू, अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, मनजीत सिंह, सरबजीत सिंह राणा, दलजीत सिंह, दलजीत सिंह, नवजोत सिंह सोहन, इंद्रजीत सिंह बिट्टू आदि लोग उपस्थित थे.