सिख समाज का एक प्रतिनिधिमंडल डॉक्टर अवतार सिंह संधू के नेतृत्व में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के जमशेदपुर घोड़ाबांधा स्थित आवास पर शुक्रवार को मिला. इस दौरान आगामी दिनों एक बहुत बड़ा समाज के लिए सम्मेलन होने जा रहा है. उक्त कार्यक्रम समाज के सभी लोगों को लेकर एक मंच पर एकजुट होकर किया जाना है.
झारखंड सरकार द्वारा मंत्री रामदास सोरेन के पहल से सम्मेलन को किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. इसे सफल बनाने के लिए 9 फरवरी दिन रविवार को शाम 4:00 बजे साकची गुरुद्वारा में मीटिंग की जाएगी.
इस मीटिंग में समाज के सभी लोगों को उक्त प्रोग्राम से अवगत कराया जाएगा और आपस में सबका सहयोग एवं सलाह मशवहरा किया जायेगा. मंत्री से मिलने वालों में डॉ संधू के अलावा झारखंड सिख समन्वय समिति के दलजीत सिंह दल्ली, जसबीर सिंह पदरी के अलावा बलबीर सिंह बबलू, चरणजीत सिंह, कमलजीत सिंह आदि कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.