फतेह लाइव, रिपोर्टर.  

टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड का वार्षिक बोनस पर आज प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हो गया.बारा सभागार में बोनस पर हस्ताक्षर प्रबन्धन की ओर एमडी जगजीत सिंह, सी.एच.आर.वो करण लखानी, जीएम अश्वनी कुमार, चीफ एच आर हेड संजय मजूमदार, डिविजनल मैनेजर एच आर प्रियंका, डिविजनल मैनेजर पुण्या श्लोक गुरु, यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय, महामंत्री त्रिदेव सिंह, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद, प्रमोद उपाध्याय, सह सचिव राजेश कुमार, शशिभूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष रंजन मिश्रा, अमन सिंह, दिनेश कुमार, एस बी राणा, उपेंद्र राय, मनोज कुमार सिंह, अनीश झा, चंद्रभूषण सिंह, कौशलेश कुमार, सतीश मुखी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये.

बोनस से 643 कर्मचारी लाभान्वित होंगे. न्यूनतम राशि पुरानी सीरीज 44000 और अधिकतम राशि 96000, न्यू सीरीज को 30500 रुपए की राशि प्राप्त होगी. बोनस फॉर्मूला के तहत कर्मचारियों को किट्टी राशि के रूप में 3.34 करोड़ रुपए प्राप्त हो रहे थे. लगातार बैठकों का दौर जारी रहा और बोनस की बैठकें बिना निर्णय के समाप्त हो रही थी.

आज एमडी जगजीत सिंह से यूनियन अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों ने आग्रह किया कि कर्मचारियों के मनोभाव को समझते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए सहयोग करें, तब जाकर किट्टी राशि में 45 लाख की बढ़ोतरी की गई और अंततः 3.79 करोड़ रुपए कर्मचारियों में वितरित किए जाएंगे.

यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने सभी कर्मचारियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी है और आग्रह किया है की अपने मेहनत की राशि का सदुपयोग करे और अपने बाल बच्चे के भविष्य निर्माण में इसको खर्च करें. एमडी जगजीत सिंह ने सभी को पूजा की बधाई दी और कंपनी के प्रगति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने कहा की कर्मचारियों के बल पर ही कंपनी का विकास संभव है. बोनस की राशि सोमवार 22 तारीख तक सभी कर्मचारियों के खाते में चली जाएगी.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version