फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी इलाका में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ताज़ा मामला मंगलवार सुबह 4 बजे का है. यहाँ फरीद कॉलोनी गौसनगर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी देते हुए साबरा खातून ने बताया कि यह मकान उनके समधी मोहम्मद नसीम अंसारी का है. वह परिवार के साथ 3 नवंबर की रात 11 बजे ओड़िसा राजगाम बारात में गए हुए हैं. इस दौरान मकान पर कोई नहीं था. चोर मकान के परिसर में आए दो बंद कमरों का ताला तोड़कर अलमारी से तीन सोना का फुल्ली, 3 से 4 गुल्लक, एक मोबाइल, एक टैब और अन्य सामान पर हाथ साफ कर चलते बने.

चोर इतना शातिर था कि आँगन में 2 किरायादार जो रह रहे हैं. उनका दरवाजा बाहर से बंद कर दिया ताकि चोरी के दौरान कोई उन्हें पकड़ ना सके. घटना के बारे जानकारी तब हुई जब किरायादार सुबह बाहर आना चाहे तो देखा बाहर से दरवाज़ा बंद है जिसके बाद मोहम्मद नसीम अंसारी के भाई अफ़रोज़ को कॉल करके बुलाया गया. खबर लिखें जाने तक कपाली ओपी को घटना के बारे जानकारी दे दी गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version