फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी जन सेवा संघ ट्रस्ट ने 79वां स्वतंत्रता दिवस पर प्रखण्ड बोड़ाम हरियाकोचा गांव में जाकर स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूम धाम से मनाया। झंडात्तोलन सबर टोला के बुर्जुग दम्पत्ति हरिपद सबर एवं लक्ष्मी सबर ने किया उसके बाद बच्चों बुजुर्ग वहा के स्थानीय सबर परिवारों के संघ एनजीओ की सपना थापा की मां स्वर्गीय इंदिरा देवी जी के जन्मदिवस पर केक काट कर सभी के बीच नाश्ता का पैकेट बांटा गया और बच्चों के लिए कपड़ा, पढ़ाई के लिए किताबे बरसात के लिए छाता खेलने के लिए कैरम बोर्ड, लूडो, बैट बोल, फुटबॉल, रस्सी कूद और भी अनेकों चीज का वितरण किया गया।
इस आयोजन में बोड़ाम प्रखंड के पीएलवी निताई चंद्र गोराई, कृष्ण पद महतो,खगेंद्रनातथ सिंह के साथ एनजीओ के प्रबीर रॉय,बाल कृष्ण प्रसाद, ममता सिंह, अमृत कौर, सपना थापा, प्रिया कुमारी, प्रीति राव, कशिश कुमारी, अर्चना कुमारी, रीना सोरेन, विशाखा कुमारी,सुषमा तिर्की, प्रशांत सिन्हा, सूरज कुमार, विशाल शर्मा, ब्रिज मोहन, कुणाल शर्मा, सूरज सिंह, अमन सिंह, हेमंत माईती, पंकज सिंह, राघव शर्मा, सुनील गुप्ता, सन्नी इंद्रगुरु, अविनाश कुमार, विकास साव, सिमोना लकड़ा, अनुरंजन इक्का, प्रकाश शर्मा, समीर करकटा इत्यादि लोग शामिल रहे।