फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह का प्रतीक हुल दिवस के अवसर पर बिरसानगर जोन नंबर-1 के गुड़िया मैदान पर स्थापित सिदो–कान्हो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें सिदो–कान्हो, चांद– भैरव व फूलो–झानो सहित समस्त वीरों को याद किया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटानगर मंडल कांग्रेस ने बागबेड़ा सिद्धू कान्हू मैदान में शहीद सिद्धू कान्हू को फूल-माला पहनाई
शिव शंकर सिंह ने कहा “हूल दिवस आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ जम के लड़ने वाले आदिवासियों की संघर्ष गाथा और उनके बलिदान को याद करने का खास दिन है”। इस अवसर पर त्रिदेव सिंह, जित्तू सिंह, जॉनी मसीह, कोशिश संस्था के सदस्य और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।