मानगो के दरभंगा डेयरी में हुई रात को भीषण चोरी 

मानगो डिमना रोड स्थित दरभंगा डेयरी में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया । मजे की बात यह है कि आधे रात  के समय सुरक्षा ड्यूटी में  था और चोर पीछे से चोरी  अपनी आसानी से  निकाल गए । सूचना मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह दरभंगा डेयरी जाकर मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़े : Saraikela : चौका में दो मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, नशे के कारोबार के खिलाफ एसपी ने किये कड़े तेवर

सुरक्षाकर्मी बाहर मौजूद था पीछे के रास्ते हाथ साफ कर गए चोर

दरभंगा डेयरी के मालिक चीकू ने बताया कि छत  के रास्ते से  शीशे के दरवाजे को आसानी से स्क्रूड्राइवर के माध्यम से खोलकर दुकान के अंदर आ गए दुकान के अंदर रखें लाखों रुपए काउंटर से लेकर पीछे के रास्ते से ही फरार हो गए । लंबे स्क्रू ड्राइवर के सहायता से चोरों ने दरवाजा और काउंटर को खोलने और तोड़ने का काम किया है मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नशा गिरोह के कारण मानगो में अपराध की हर सीमा को पार कर चोर हो रहे बेकाबू  जिला प्रशासन को अपराध में अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है,

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version