फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 09-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन हेतु जिले के 1887 मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. अपराह्न 5 बजे तक 64.30 फीसदी मतदान हुआ है उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. साथ ही कहा कि कई बूथों पर अभी भी मतदाताओं की लंबी कतारे हैं. 5 बजे तक जो भी मतदाता बूथों तक पहुंच चुके थे उन सभी को मतदान कराया जा रहा. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें Baharagora : मतदान करने जा रहे व्यक्ति की हाथी की हमले में मौत

उपायुक्त ने सफलता पूर्वक मतदान संपन्न होने सभी को दी बधाई

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाताओं का आभार जताया. साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सभी स्टेकहोल्डर की सराहना की. चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी, मतदानकर्मी, सुरक्षाकर्मी तथा प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी लोगों को सफलतापूर्वक मतदान कार्य का प्रबंधन एवं संपादन को लेकर बधाई दी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के आदेश की उड़ी धजिया

फोटो युक्त पर्ची देने वालों पर उपायुक्त ने की करवाई, एफआईआर दर्ज

फोटो युक्त मतदाता रसीद वाली खबर लगने के बाद उपायुक्त ने खुद संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है बता देँ कि हमारे चैनल पर लगी खबर में बताया गया था कि जमशेदपुर में कुछ क्षेत्रों में चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद प्रत्याशी का फोटो और चुनाव चिन्ह लगा पर्ची मतदाताओं को दिया जा रहा है जो चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद ऐसा करना चुनाव नियम के खिलाफ है. उपायुक्त ने यह भी कहा कि जिले में जहां भी इस तरह की गतिविधि हुई है उन लोगो के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version