फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में चाकुलिया पुलिस के सहयोग से ओडिशा के रायगढ़ा में चोरी हुए सामान पुलिस ने बरामद किये हैं. इसमें मामले में चाकुलिया के बाजपेई नगर गुलगुलिया पाड़ा से एक महिला गीता सबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उसके पास से एक बक्सा सोना चांदी के आभूषण बरामद किये गये.

इस मामले में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 30 जून को ओडिशा के रायगढ़ा थाना अंतर्गत एक महिला को घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते सीसीटीवी कैमरे में देखा गया, जो चाकुलिया के बाजपेइ नगर के सरोज सबर के संपर्क में थी.

रायगढ़ा पुलिस शुक्रवार को चाकुलिया पहुंची और पुलिस से सहयोग की अपील की. वहीं इस घटना में संलिप्त अपराधी नेहा सबर के संबंध में पूछताछ की गयी, पर महिला घर से फरार थी. उसके घर की तलाशी ली गयी, तो चांदी जैसा दिखने वाला थाली बरामद किया गया.

संदेह पर उसकी पड़ोसी के गीता सबर के घर तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में चांदी, सोना के आभूषण बरामद किये गये. वहीं आभूषणों के साथ लोहे का सबल, एक चाकू भी जब्त किया गया. फिलहाल महिला को शनिवार को जेल भेज दिया गया है. वहीं इस मामले में अन्य की तलाशी जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version