• घटना के बाद पिकअप वैन चालक फरार, पुलिस कर रही है कार्रवाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के नरवा पुल के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवती की मौत हो गई. मृतका की पहचान 18 वर्षीय कीर्ति पटेल के रूप में हुई है, जो बिरसानगर संडे मार्केट की निवासी थी. वह अपने दोस्त 22 वर्षीय किशन सिंह के साथ रंकणी मंदिर पूजा करने जा रही थी, तभी एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. हालांकि, पिकअप वैन चालक ने दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से एमजीएम अस्पताल भिजवाया, लेकिन वह मौके से फरार हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने कीर्ति पटेल को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई में लक्ष्मी नारायण मंदिर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

किशन सिंह ने बताया कि वह बसंत पंचमी के मौके पर अपनी प्रेमिका के साथ पूजा करने के लिए जा रहे थे, तभी पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में किशन सिंह के पैर में चोट आई है, जबकि कीर्ति पटेल को सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद युवती के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां परिवार के सदस्य द्रवित होकर रोने लगे. पुलिस को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version