फतेह लाइव, रिपोर्टर.

AISMJWA के जामताड़ा के पदाधिकारी चंचल गिरी ने विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो से पत्रकार सुरक्षा कानून और प्रेस क्लब के निर्माण पर किया सवाल तो सकारात्मक जवाब मिला है.चंचल गिरी ने विधानसभा अध्यक्ष से कल भी गरमा गरम सवाल दागे थे और आज फिर पत्रकारों की सुरक्षा व जामताड़ा में प्रेस क्लब के निर्माण पर सवाल उठाए. रविन्द्र महतो ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है ताकि जल्द ही नये नियम कानून लागू कर सभी पत्रकारों को सुरक्षा व सम्मान दिया जा सके.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बर्मामाइंस में टाटा स्टील के टूट रहे क्वार्टर के मलबे में दो युवक दबे, ईंट से लेकर कलपुर्जे की मची है लूट

जब श्री महतो से पूछा गया कि राज्य में प्रेस भवनों का निर्माण क्यों रूका हुआ है तब उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सरकार के साथ समन्वय बनाकर इस पर भी ठोस निर्णय लेना है ताकि जामताड़ा सहित सभी बचे हुए जिलों में प्रेस क्लब का निर्माण हो सके.बताते चलें कि वर्तमान में धनबाद,देवघर और रांची में ही प्रेस क्लब भवन बनाएं गये हैं.

इसमें भी देवघर प्रेस क्लब का निर्माण होने के बावजूद पत्रकारों को हस्तांतरित नहीं होने पर ऐसोसिएशन द्वारा ही पहल हुई है.ऐसोसिएशन की देवघर जिला कमेटी को डीसी द्वारा आश्वस्त किया गया था जिसके बाद वहां प्रेस क्लब के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version