फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई थाना अंतर्गत वीर कुँवर चौक स्थित नील कंठ होटल में रविवार को आजसू नेता अरुप मल्लिक के द्वारा मानवता की भलाई के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था. उस शिविर की तैयारियों के बीच आजसू नेता अरुप मल्लिक उसके भाई और बेटे पर मानवता के उलट एक काम किये जाने का मामला सामने आया. जहां शिविर में टेंट का काम करने वाले परसुडीह प्रमथनगर निवासी गुप्ता टेंट के मालिक सुजीत गुप्ता से उनके द्वारा मारपीट और गाली गलौज की गई.
मजदूर के सामने की गई पिटाई
इस बाबत सुजीत गुप्ता ने बताया कि वह अपने मजदूर को लेकर शुभ 8.15 बजे कार्यस्थल गये थे. जहां अरुप मजूमदार ने कहा कि काम क्यों लेट हो रहा है. इस पर मेरे द्वारा जवाब दिया गया कि आधा काम कल हो गया था, बचा काम भी जल्द कर देंगे. इस पर उनके द्वारा मारपीट शुरु कर दी गई. बीच बचाव में आये मजदूर को भी हटा दिया गया. इस दौरान उसका भाई और बेटा भी आ गये और मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगे.
घटना से दुखी हैं भुक्तभोगी, कहा इंसाफ चाहिए
सुजीत ने कहा कि उनके 43 साल के करियर में आज जो उनके साथ घटना घटित हुई है. इससे वह बहुत आहत हुए हैं. उन्हें इंसाफ चाहिए और इसके लिए वह घटना के बाद तुरंत जुगसलाई थाना गये और लिखित जानकारी दी. उसके बाद भी थाना ने त्वरित कोई एक्शन नहीं लिया. थाना में उपस्थित अधिकारियों ने आवेदन लेकर कहा कि अभी आप घर जाइये. जब वह थाना आएंगे तो आपको सूचित कर देंगे. भुक्तभोगी सुजीत गुप्ता ने कहा कि आरोपी राजनीतिक पहुंच वाले हैं. उन्हें इंसाफ चाहिए जरूरत पड़ी तो वह एसएसपी के पास भी जाएंगे.