फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को स्थित लुपिता चर्च में कैथोलिक समुदाय के द्वारा आगामी 8 और 9 नवंबर को दो दिवसीय कार्तिक मेला आयोजित किया जा रहा है. हर साल की तरह इस आयोजन को सफल करने के लिए शुक्रवार की शाम पल्लीवासी लुपिता चर्च में जुटे. जहां फादर ज्ञान प्रकाश, फादर तोबियस की अगुवाई में कार्तिक मेला की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई और पल्ल्वी वासियों को जिम्मेदारियां बांटी गई.
मेले में कई तरह के खेल आयोजित किये जायेंगे. इसमें फिशिंग द बोटल, चॉकलेट व्हील, फीडिंग द क्लउन आदि कई खेल शामिल है. साथ ही साथ देश के अलग अलग प्रांत के खाद्य व्यंजन के स्टॉल लगाए जायेंगे. पल्ली वासियों के अनुसार यह मेला शहर का अनोखा मेला साबित होता है. अन्य मेलों में ऐसे आयोजन नहीं देखे जाते हैं. बच्चों के मनोरंजन के लिए भी विशेष किड्स कार्नर का आयोजन किया गया है. मेले की सफलता को लेकर सभी लोगों को जिम्मेदारी बैठक के दौरान बांटी गई.
