फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र के सीमा पर स्थित बेरदोंगा पंचायत का खेरोना गांव आज भी विकास से कोसों दूर है. यहां पर मुख्य रूप से सड़क की मांग पिछले 50 साल से भी ज्यादा समय से किया जा रहा है, लेकिन कई विधायक आए और गए लेकिन आज तक यहां पर सड़क नहीं बनाया जा सका है. सड़क की समस्या को लेकर यहां के ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि उन लोगों ने इसकी जानकारी वर्तमान मुखिया को भी दी है लेकिन सड़क की समस्या आज भी बरकरार है. फिलहाल स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान करके कुछ मोर मिट्टी डालकर सड़क बनाने का प्रयास किया है लेकिन यह सड़क आवाजाही के लिए पर्याप्त नहीं है जिसके कारण झारखंड सरकार से मांग कर रहे हैं कि यह सड़क जल्द से जल्द बनाया जाए.

इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त की अध्यक्षता में PC & PNDT ACT को लेकर बैठक आयोजित

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version