फ़तेह लाइव,डेस्क
कोलकाता के व्यस्त मेचुआपट्टी इलाके में मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसे में श्रतुराज होटल में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग झुलसकर घायल हो गए। यह भयावह घटना शहर को हिला देने वाली बन गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ लोगों को जान बचाने के लिए होटल की खिड़कियों से कूदना पड़ा। हादसे के बाद होटल मालिक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़े : Dhanbad : BIT सिंदरी ने ‘IDEOGRAPH’ पोस्टर प्रेजेंटेशन के साथ विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस मनाया
घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब 8:15 बजे दमकल विभाग को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि अब तक 14 शव बरामद किए गए हैं और दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।