इंडिया गंठबंधन प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए सभी विधायक एकजुट तो पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी दमखम के साथ जुटे

चरणजीत सिंह.

कोल्हान में इस बार सिंहभूम संसदीय सीट पर इंडिया गंठबंधन उम्मीदवार जोबा मांझी और एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के बीच कांटे की टक्कर होने के आसार लग रहे हैं. इस संसदीय सीट के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया गंठबंधन का कब्जा है. जिसमें पांच में झामुमो तो एक पर कांग्रेस का विधायक है. कोल्हान में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा को अच्छा रिस्पांस मिलता रहा है. 2019 के चुनाव में गीता कोड़ा को चार लाख से अधिक मत मिले थे, जबकि लक्ष्मण गिलुवा को 3.90 हजार के आसपास मत मिले थे. अब गीता कोड़ा कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा से चुनाव लड़ रही है. कोल्हान में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का भी वर्चस्व रहा है. खासकर हो समुदाय में उनकी पकड़ मजबूत है. जिसके आधार पर हो समुदाय के लोगों का वोट उन्हें प्राप्त होता है. गीता कोड़ा ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद रहते हुए अच्छा काम किया है. दूसरी ओर, कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद सांसद गीता की लोकप्रियता में कमी आई है. हाल के दिनों में गम्हरिया के मोहनपुर गांव में उनका विरोध भी हुआ. इस मामले में दोनों ओर से एफआईआर भी हुई है.

इधर, अगर इंडिया गंठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी की बात करें तो वह मनोहरपुर की विधायक हैं. टिकट मिलने के साथ ही कुछ सामाजिक संगठनों ने विरोध भी किया था. इसके बाद कयास लगाये जा रहे थे कि इस सीट पर प्रत्याशी बदला जाएगा. लेकिन अभी तक ऐसा राजनीतिक गलियारों में चर्चा नहीं है. जोबा मांझी की साफ छवि का उनको हमेशा फायदा मिलते रहा है. उनके पति स्व. देवेंद्र मांझी झारखंड आंदोलनकारी रहे हैं. जिसका फायदा उन्हें मिलता रहा है. झारखंड में बाल विकास मंत्री रहने के दौरान जोबा मांझी ने अच्छा काम किया है. अब अगर पार्टी बेसिस की बात करें तो सिंहभूम सीट पर झामुमो के सभी विधायक एकजुट होकर प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए अपनी अपनी रणनीति के साथ काम कर रहे हैं. चाईबासा सदर से दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर से सुखराम उरांव, मझगांव से निरल पूर्ती के अलावा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी रणनीति बनाकर प्रत्याशी की जीत के लिए काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भी हुंकार भर चुके हैं कि बीजेपी का खाता नहीं खुलने देंगे. हालांकि पश्चिम सिंहभूम में चुनाव की अधिसूचना गुरुवार से जारी हो चुकी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version