चंपई सोरेन और गणेश महाली ने किया नामांकन, राजनीतिक मुकाबला फिर से गर्म
सरायकेला

फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन सरायकेला विधानसभा सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भाजपा के टिकट पर नामांकन दाखिल किया, जबकि गणेश महली ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से अपनी दावेदारी पेश की। वहीं, खरसावां विधानसभा सीट पर भाजपा के सोनाराम बोदरा ने नामांकन भरा। सभी प्रत्याशी भारी जनसमर्थन के साथ गाजे-बाजे के बीच नामांकन स्थल पहुंचे, लेकिन इस दौरान भाजपा और झामुमो के नेताओं के बीच नोकझोंक देखने को मिली।

नामांकन के दौरान सड़क पर भारी जाम लग गया, जिससे एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिल पाया। सुबह से बारिश हो रही थी, फिर भी दोनों दलों के समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नामांकन से पहले, चंपई ने अपने माता-पिता की तस्वीर को नमन किया और उसके बाद जिलिंगगोड़ा गांव के जाहेरथान एवं गोंसाडे (ग्राम देवता) में पूजा अर्चना की।

चपई सोरेन ने कहा कि छोटे से गांव से उन्होंने राजनिति की शुरुआत की थी। आज इस पूजा स्थल पर नमन कर समाज और राज्य की सेवा करने के लिए निकले है। यह छोटा का गांव जिलिंगगोड़ा के पूजा स्थल में नमन कर एक बार फिर समाज के कल्याण के लिए निकले है। हर बार सफलता मिला है, एक बार फिल सफलता मिलेगी। इस बार भाजपा की सरकार बनेगी। वर्तमान सरकार को लेकर चंपई ने कहा कि पांच माह में मुख्यमंत्री रहकर उन्होंने जो काम किया है वह आइने की तरह साफ है। जबकि जेएमएम की सरकार ने कुछ भी नहीं किया है।

साल 2019 के चुनावों में सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में दो मुख्य प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ था, और अब वे दोनों एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। उस समय चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के उम्मीदवार थे, जबकि गणेश महाली भाजपा के प्रत्याशी थे। अब चंपई सोरेन भाजपा के प्रत्याशी हैं, जबकि गणेश महाली ने झामुमो का दामन थामा है। कोल्हान की सभी 14 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, और ऐसे में यह चुनावी मुकाबला सभी की नजरों में रहेगा। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, चंपई सोरेन की भाजपा में एंट्री और उनके मुकाबले के पुराने चेहरे इस चुनाव को और रोचक बना देंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version