• समिति ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

रामनवमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान, समिति ने विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा और इनके समाधान की मांग की. ज्ञापन में समिति ने अनुरोध किया कि मानगो क्षेत्र में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य नवरात्रि और रामनवमी के दौरान अस्थायी रूप से रोका जाए, ताकि हिंदू नववर्ष यात्रा, कलश यात्रा, छठ महापर्व, नवमी जुलूस और रामनवमी शोभा यात्रा बिना किसी अवरोध के सुचारू रूप से संपन्न हो सके. समिति ने यह भी बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के कारण कई अखाड़ा समितियों के अखाड़ा स्थल प्रभावित हुए हैं.

इसे भी पढ़ें Dhanbad : होली और ईद मिलन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा – प्रीतम भाटिया

उपायुक्त ने समाधान का आश्वासन दिया, महोत्सव की तैयारी में प्रशासन सहयोग करेगा

इसके अलावा, समिति ने डिमना चौक से मानगो चौक तक रामनवमी शोभायात्रा के दौरान स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था करने की मांग भी की. जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समिति की सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि रामनवमी से पहले सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि महोत्सव का आयोजन भव्य और निर्विघ्न रूप से संपन्न हो सके. इस बैठक में रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, संयोजक प्रमोद तिवारी, कोषाध्यक्ष शंभू मुखी और सचिव अर्जुन शर्मा समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version