बुजुर्गों के बीच पेंशन प्रमाण पत्र का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया वितरण

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है. शुक्रवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले दो सौ से अधिक बुजुर्ग, पुरुषों और महिला लाभुकों को विधायक पूर्णिमा साहू ने वृद्धा एवं विधवा पेंशन स्वीकृत प्रमाण पत्र भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। विधायक पूर्णिमा साहू ने इन लाभुकों के लिए स्वयं पहल करते हुए अपने कार्यालय में आवेदन एकत्र कर उन्हें जमशेदपुर अंचलाधिकारी कार्यालय भेजकर पेंशन स्वीकृति सुनिश्चित करवाई. प्रमाण पत्र मिलने के बाद अब लाभुकों के बैंक खातों में नियमित रूप से पेंशन की राशि आना शुरू हो जाएगी, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : भाजपा ने मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती, कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया नमन

इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि यह उनके लिए खुशी का अवसर है. बुज़ुर्ग हमारे समाज की नींव हैं. इनका जीवन सम्मानजनक और सुरक्षित रहे, यही मेरा प्रयास रहेगा। कहा कि जब जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान देखती हूं तो लगता है कि मेरी कोशिशें सफल हो रही हैं. वहीं, सभी लाभुकों ने विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों के प्रति आभार जताया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version