• चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा की स्थापना का दिया प्रस्ताव

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार को एनडीए सरकार के जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद विधुत वरण महतो से एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस मुलाकात में डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि आज अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस है. 27 फरवरी 1931 को चन्द्रशेखर आजाद को अंग्रेजों ने शहीद कर दिया था. डॉ. पांडेय ने चन्द्रशेखर आजाद की वीरता और बलिदान को याद करते हुए साकची गोलचक्कर पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा ताकि उनकी जयंती और बलिदान को आम जनता, विशेषकर युवा पीढ़ी के बीच लाया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे वीरों की शहादत से प्रेरणा लेकर ही हम देशभक्ति की भावना को जीवित रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें Potka : वीरेश्वर धाम में शिवरात्रि पर पहुंचे चंपई सोरेन, हरि नाम संकीर्तन में भी हुए शामिल

प्रतिमा स्थापित करने से क्षेत्र में शहीदों के प्रति सम्मान बढ़ेगा

साथ ही, डॉ. पवन पांडेय ने सांसद महोदय से मुखिया डांगा क्षेत्र में सड़कों और नालियों के निर्माण के लिए निवेदन किया. उन्होंने सांसद से आश्वासन प्राप्त किया कि इस दिशा में जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा. सांसद महोदय ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे. इस बैठक में प्रतिनिधि मंडल के अन्य सदस्य अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह, नागा यादव, और शैलेन्द्र झा भी शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version