फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के कालिकापुर में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आगमन दिवस मनाया गया. सर्वप्रथम गांव के ग्राम प्रधान सुबल चंद्र भकत ने दीप प्रज्वलित कर आगमन दिवस का शुभारंभ किया. डॉ हिमांशु भकत ने नेताजी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. आज ही के दिन 5 दिसंबर 1939 को नेताजी ने कालिकापुर में विशाल जन सभा को संबोधित किए थे. उनका धालभूम क्षेत्र से काफी लगाव था. अपने दादाजी स्वर्गीय कमल लोचन भकत से सुनी पुरानी बातों को याद करते हुए शिक्षक अनुपम कुमार भकत ने बताया कि 5 दिसंबर 1939 को जमशेदपुर से फोर्ड कार लेकर नेताजी पोटका प्रखंड के कालिकापुर गांव पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के नेता उनके दादाजी स्वर्गीय कमल लोचन भकत एवं स्वर्गीय अतुल कृष्ण दत्ता के प्रयास से उन्होंने क्षेत्र का भ्रमण किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों ने निकाली आक्रोश रैली
इस दौरान उन्होंने कलिकापुर उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्तमान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कलिकापुर में एक आम सभा भी की जिसमें आसपास के गांव से हजारों संख्या में लोग शामिल हुए थे. सभा की अध्यक्षता कमल लोचन भकत ने की थी जबकि संचालन अतुल कृष्ण दत्त ने की थी. उस समय कालिकापुर के लोगों ने उन्हें मानपत्र सौंपा जिससे पढ़कर नेताजी भाव विभोर हो गए. उन्होंने लोगों से अपील की आजादी भीख मांगने से नहीं बल्कि लड़कर लेनी पड़ती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात
इस संदेश का लोगों पर काफी असर पड़ा. इस आम सभा में मुख्य रूप से ईशान चंद्र भकत, हरिचरण भकत, शिवराम पांडा, सच्चिदानंद दत्ता, पूर्ण चंद्र मंडल, मुरली मोहन मंडल, गौर चंद्र पात्र, सर्वेश्वर भकत, सतीश बख्शी, रूहीदास केवत, गोवर्धन भकत, महेश्वर भकत, ईश्वर भकत, सशधर भकत आदि उपस्थित थे. मौके पर हितेश कुमार भकत, अनुपम कुमार भकत, भवतोष भकत, मित्रजीत भकत, मृणाल प्रधान, तनुश्री भकत, शिऊली भकत, राज कमल भकत, बर्षा भकत, पल्लवी भकत, दीपाली भकत, प्रियसी दत्त, पूजा रानी, पूजा कैबर्त, रानी नैना, अनीता, पूर्णिमा आदि उपस्थित थे.