फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एक तरफ जहां रेमल चक्रवात का बंगाल में मामूली असर रहा वहीं दूसरी तरफ पूर्वोत्तर राज्यों में बड़ा कहर ढा रहा है. रेमल का असर पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में पड़ा है. इस चक्रवाती तूफान ने मणिपुर नगालैंड मिजोरम असम और मेघालय में भारी तबाही मचाई है. बाढ़ के कारण मणिपुर के इंफाल में लोग काफी प्रभावित हुए हैं. यहां इंफाल नदी में बाढ़ आ गई है जिसे पानी ऊफान पर है और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ का पानी निचले इलाकों में बसे घरों में घुस गया है. सुरक्षित रहने के लिए लोगों ने कम्युनिटी हॉल में शरण ली है.

इसे भी पढ़ें South Eastern Railway : पुनदाग स्टेशन पर रेलवे ने 13 ट्रेनों का दिया ठहराव, जानें क्यों

इंफाल के पश्चिम जिले के कई इलाकों में भरा पानी

अधिकारियों का कहना है कि इंफाल में नामबूल नदी उफान पर है. तूफान के कारण लगातार बारिश हो रही है, जिस कारण 86 जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. मणिपुर में नदी के उफान पर होने के कारण कई जिलों में पानी भर गया है. कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इंफाल में लगातार बारिश होने से पश्चिम जिले के खुमान लम्पक, नगरम, सागोलबंद, उरीपोक, केसामथोंग और पाओना इलाकों में पानी भर गया है. असम में भी चक्रवाती तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. यहां कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ आ गई है. बाढ़ के कारण कई लोग प्रभावित हुए है. अधिकारियों की मानें तो बाढ़ से नगांव, हैलाकांडी, कार्बी आंगलोंग, करीमगंज, कछार, होजाई, गोलाघाट और पश्चिम कार्बी आंगलोंग प्रभावित हुए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version