फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पोटका लीगल एड क्लिनिक के पीएलवी चयन कुमार मंडल एवम डोबो चकिया के द्वारा तेंतला पंचायत अंतर्गत बड़ा बांदुआ गांव के एक दिव्यांग जगदीश चंद्र गोप का ईएनटी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र उसके घर तक चलकर पहुंचाया गया। उसे जरूरत के सारे कागजात लेकर स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन भत्ता का लाभ दिलाने हेतु आवेदन फॉर्म भी भर कर दिया गया। जल्द से जल्द स्थानीय मुखिया का अनुशंसा करवाकर लिगल एड क्लिनिक पोटका में फॉर्म जमा करने के लिए कहा गया, ताकि पेंशन की स्वीकृति दिलाया जा सके।

यह भी पढ़े : Jamshedpur Acident : पटमदा के जलडहर में बोलरो और टेम्पो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, भाजपा नेता विमल बैठा ढांढस बंधाया

आज पीएलवी मंडल के द्वारा सदर अस्पताल जमशेदपुर से पांच दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाया गया था। जगदीश चंद्र गोप के आलावा बीसु गोप, जय राम सरदार, सारो सोरेन, ईपिल सोरेन शामिल हैं। इन सभी को इनके प्रमाण पत्र लिगल एड क्लिनिक के माध्यम से देने के साथ साथ पेंशन के फॉर्म भी भर दिए जायेंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version