फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजमदा गुरुद्वारा में 3 अगस्त की रात दान-पेटी से 10-12 हजार रुपये चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. गुरुद्वारा के सचिव रविन्द्र सिंह के आवेदन पर थाना कांड संख्या 99/25, धारा 331(4)/305 बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पता चला कि परसुडीह में चोरी का पर्याय शिया मुंडा बना हुआ है. उसका नाम सोना चांदी के चोरी मामले में भी आया था, लेकिन वह जल्दी जेल से बाहर आ गया. सूत्रों के अनुसार नए थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने शिया के आपराधिक रिकॉर्ड और थाना के अधीनस्थ पदाधिकारियों से राय लेने के बाद शिया मुंडा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी करते हुए उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 5 अगस्त को सोपोडेरा निवासी शिया मुंडा (23), पिता सोनु मुंडा को घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने चोरी स्वीकार करते हुए बताया कि 5-6 हजार रुपये खर्च कर चुका है. उसकी निशानदेही पर 4,168 रुपये नकद व एक स्टील जैसी कृपाण बरामद हुई. बरामद राशि में 10 रुपये के 175 सिक्के, 5 रुपये के 226 सिक्के, 2 रुपये के 495 सिक्के और 1 रुपये के 298 सिक्के शामिल हैं.

पुलिस जांच में आरोपी का पूर्व आपराधिक इतिहास भी सामने आया. वह 2023 में परसुडीह थाना कांड संख्या 67/23 (धारा 457/380 भादवि) में जेल जा चुका है. शिया मुंडा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस चोरी की घटना के बाद सीजीपीसी के प्रतिनिधि थाना पहुंचे थे. पुलिस की कार्रवाई को लेकर अब सभी पुलिस के कार्य की सराहना कर रहे हैं.

मालूम हो कि परसुडीह थाना से भारी मात्रा में ब्रॉउन शुगर मिली थी. इसका सरगना आबिद इतनी जल्दी जेल से बाहर कैसे निकल गया, इसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों से चल रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version