• आपसी विवाद से जुड़ी वारदात में युवक ने अपने साथियों पर लगाया गंभीर आरोप

फतेह लाइव, रिपोर्टर

उलीडीह थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग तिर्की मैदान में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसमें कुछ युवकों ने एक युवक का कथित रूप से अपहरण कर उसे पीटा और उसके रुपये छीन लिए. पीड़ित अमन प्रसाद, जो डिमना बस्ती के निवासी हैं, ने बताया कि वह देर रात काम से घर लौट रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें जबरन घेर लिया और एक अन्य स्थान पर ले जाकर मारपीट की. अमन ने आरोप लगाया कि इस वारदात में भोला महतो, कुंदन सिंह उर्फ भोदू, अमन कलाकार, डेंगू, धूमक्षेत्री सहित 8-10 अज्ञात युवक शामिल थे. घटना के बाद अमन ने उलीडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में बी.टेक में नामांकन का दूसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न

स्थानीय थाने में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर

उलीडीह थाना प्रभारी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह घटना प्रथम दृष्टया आपसी विवाद के कारण हुई लगती है. उन्होंने कहा कि सभी युवक परिचित हैं और घटना वाले दिन साथ में भोजन-सेवन कर रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद अमन ने अपने साथियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और लूटपाट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version