फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका धालभूमगढ़ मंदिर में चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं एक की तलाश जारी है. उनके पास से मंदिर से चोरी की गयी पितल का थाली, गलास, दिया, घंटी, छोटी बाल्टी, कांड में इस्तमाल की गयी स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

इसका खुलासा सोमवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने किया. उन्होंने बताया कि मामले 20 जुलाई की रात्री की है. जहां मंदिर के अंदर घुसकर दो अभियुक्तों द्वारा पूजा की सामग्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इसके लिए एसएसपी के निदेश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए सभी साक्ष्य एकत्रित करते हुए तकनीकी एवं मानवीय आधार पर कार्रवाई शुरू की गयी, जिसमें मानगो के जवाहरनगर के मो अरमान को गिरफ्तार किया गया.

वहीं उसके आधार पर चोरी की सामान खरीदने वाला महिला मानगो के दाईगुट्टू से सोनी कुमारी साव (20) को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं मंदिर चोरी में दूसरे अभियुक्त की तलाश जारी है. फिलहाल इन दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version