प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम में सीधे प्रसारण से जुड़ेगें कोल्हान के शहीद परिवार
रविवार को जमशेदपुर में नमन संस्था के द्वारा होगा कार्यक्रम का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 121वें एपिसोड में इस रविवार झारखंड को विशेष प्रतिनिधित्व मिलने जा रहा है. पूर्वी भारत के चार प्रमुख राज्यों बिहार, बंगाल, उड़ीसा और झारखंड में से इस बार जमशेदपुर स्थित नमन परिवार को इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से सीधे जुड़ने का गौरव प्राप्त हुआ है. देशभर में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने वाले नमन परिवार के सदस्य अब 27 अप्रैल, रविवार को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री के विचारों को सामूहिक रूप से सुनेंगे और साथ ही शहीद परिवारों एवं पूर्व सैनिकों को समर्पित एक विशेष आयोजन का भी हिस्सा बनेंगे. यह आयोजन जमशेदपुर के साकची काशीडीह स्थित नमन कार्यालय में होगा, जहां नमन के सदस्यगण, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और समाजसेवी एकत्रित होंगे. देश के रक्षार्थ अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों का सम्मान और उनके परिवारजनों के साथ एक आत्मीय संवाद कार्यक्रम के केन्द्र बिंदु रहेंगे.
देश विदेश में विख्यात लौहनगरी के लोगों को यह सम्मान विख्यात उद्धमी और समाजसेवी एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले के कारण प्राप्त हो सका है. आपको बता दें कि काले के नेतृत्व में यह संस्था जो अलख नौजवानों में शहीदों को जागृत करने के लिए जगा रही है. वह अनमोल एवं अस्मरणीय है. मार्च की शहीद सम्मान यात्रा एक अद्भुत उदाहरण है, जिसकी चर्चा देश में होती है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि इस विशेष आयोजन के कार्यक्रम समन्वयक देश की अग्रणीय सामाजिक और देशभक्ति की अलख जगाने वाली संस्था नमन के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले हैं. उन्होंने बताया कि झारखंड के एकमात्र शहर जमशेदपुर में इस रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का विशेष प्रसारण होने जा रहा है, जिसमें मौजूद नागरिकगण सीधे इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे. उन्होंने बताया कि झारखंड के साथ देशभर के 13 अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों को भी इस बार सीधे जोड़ा जा रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात में उनके प्रेरक विचारों से प्रत्येक भारतवासियों को नई ऊर्जा मिलती है.
ज्ञात हो कि ‘मन की बात’ न केवल संवाद का माध्यम है, बल्कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का सशक्त मंच बन चुका है. प्रधानमंत्री के हालिया प्रसारणों में जल संरक्षण, स्वच्छता, वोकल फॉर लोकल, नवाचार, योग और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे विषयों पर प्रेरणास्पद चर्चा कर चुके हैं. वहीं, नमन परिवार द्वारा आयोजित यह क्षण जमशेदपुर ही नही बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव और सम्मान का अवसर बनने जा रहा है जहां देशभक्ति का जज़्बा एक बार फिर जनमानस में नई ऊर्जा के साथ संचारित होगा.