भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पीएमओ व नागरिक उड्डयन मंत्रालय को लिखा पत्र

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनता पार्टी झारखंड के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने झारखंड की राजधानी रांची के लिए दिल्ली से प्रतिदिन देर रात (लगभग 10 बजे) उड़ान शुरू करने हेतु प्रधानमंत्री कार्यालय एवं नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर मांग की है. अपने पत्र में काले ने कहा है कि रांची एक उभरता हुआ प्रशासनिक, व्यापारिक और शैक्षणिक केंद्र बन चुका है और यहाँ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है. इसके बावजूद, दिल्ली से रांची के लिए कोई भी लेट-नाइट फ्लाइट उपलब्ध नहीं है, जो यात्रियों, व्यावसायिक वर्ग, चिकित्सा या आपात स्थिति में यात्रा करने वालों के लिए असुविधाजनक है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयास से दो सौ से अधिक लाभुकों को मिली पेंशन की सौगात

उन्होंने कहा कि पटना, भोपाल, लखनऊ जैसे कई शहरों को दिल्ली से देर रात की उड़ान की सुविधा प्राप्त है, लेकिन रांची अभी भी इस दृष्टिकोण से वंचित है. काले ने विशेष रूप से जोर दिया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर शाम को आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए भी रांची को जोड़ने वाली एक रात की फ्लाइट बेहद उपयोगी सिद्ध होगी. यह माँग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सभी के साथ, सभी का विकास” की सोच और क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) की भावना से मेल खाती है. काले ने आग्रह किया है कि इस उड़ान को राष्ट्रीय एयरलाइनों या आवश्यकता अनुसार क्षेत्रीय उड्डयन योजना के अंतर्गत शीघ्र स्वीकृति दी जाए. इस पत्र के माध्यम से काले ने झारखंड की जनता की ओर से एक महत्त्वपूर्ण आवाज उठाई है, जिससे न केवल रांची बल्कि पूरे राज्य को बेहतर कनेक्टिविटी और विकास का लाभ मिलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version