फतेह लाइव, रिपोर्टर.

श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा गिरिडीह द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों तथा उनकी माता की याद में सफरे शहादत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहबजादे तथा माता गुजर कौर जी के शहादत की याद में 22 दिसंबर से 28 दिसंबर तक गिरिडीह मुख्य गुरुद्वारा में प्रत्येक दिन शाम को सफर शहादत के नाम से कार्यक्रम का आयोजन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस मौके पर प्रत्येक दिन सिख समाज के बच्चों द्वारा कथा कविता कीर्तन कथा वीर साहब साहबजादों की गाथा को प्रस्तुत किया गया और स्थानीय राज्य जनता तथ भक्तजनों द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया.

इसी कड़ी में कार्यक्रम के अंतिम दिन शनिवार शाम को इसका समापन विशेष रूप से किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी कविता तथा कथा के जरिए वीर साहबजादे को याद किया.

इस मौके पर उनकी ‌हौसला अफजाई के लिए श्री गुरु सिंह सभा द्वारा तमाम बच्चों को गिफ्ट प्रदान किए. वहीं इस मौके पर भक्त जनों ने भी कीर्तन प्रस्तुत किया. इसके उपरांत स्थानीय रागी जत्था कथा कीर्तन का प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर लंगर का भी आयोजन किया गय गया.

इस सफरे शहादत कार्यक्रम को लेकर श्री गुरु सिंह सभा के सचिव नरेंद्र सिंह शमी ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 7 दिनों से चल रहा है, जिसमें हम श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादे तथा उनकी माता गुजर कौर को भजन कीर्तन कथाके जारीये याद कर रहे हैं तथा अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के अध्यक्ष डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शमी, सरदार मनजीत सिंह सलूजा, सरदार कॉमेडी सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा, सरदार चरणजीत सिंह सलूजा, सरदार देवेंद्र सिंह, सरदार कुंवर जीत सिंह, सरदार गुरुभेज सिंह कालरा, बीबी जसविंदर कौर, बीबी इशा बाधवा, चरणजीत कौर सहित कई गणमान्य का सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version