हावड़ाब्रिज के पास जमशेदपुर कार केयर के कैंपस में विपक्ष ने किया चुनावी प्रचार, दो सौ लोगों ने कहा हम मंटू जी के साथ हैं
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गुरुद्वारों की हॉट सीट कहलाने वाले साकची गुरुद्वारा का चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है रोचक होते जा रहा है. पिछले दिनों साकची गुरुद्वारा में हुई मारपीट की घटना को विपक्ष इलाके के वोटरों के बीच भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. वहीं सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस बार अमरदीप सिंह हीरे, मंदीप सिंह दीपू, मनिंदरजीत सिंह सोनू जैसे चेहरे भी खुलकर उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू के लिए काम कर रहे हैं. रविवार शाम साकची हावड़ाब्रिज के पहले जमशेदपुर कार केयर में विपक्ष के चुनावी प्रचार में करीब दो सौ से अधिक वोटरों की भीड़ जुटी. इस भीड़ को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अमरदीप सिंह हीरे इस बार कें चुनाव में किंगमेकर बनने जा रहे हैं.
यह भी पढ़े : Today Horoscope : 5 मई 2025 का राशिफल, जानें आज आपका दिन कैसा रहेगा?
बहरहाल, इस चुनावी सभा में समाज के कई वरीय लोगों ने अपनी बातों को रखते हुए हरविंदर सिंह मंटू को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया. उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू ने सभी वोटरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि साकची गुरुद्वारा शहर का सेंट्रल गुरुद्वारा है. मैंने वहां पांच साल सेवा की. मेरे ऊपर कोई दाग नहीं है. कभी गोलक के पैसे को हाथ नहीं लगाया.
टीम ने जो रकम गुरु घर में जमा की. वह बच्चों के भविष्य के लिए रखी गई थी. कमेटी छोड़ने पर 84 लाख नगद, 13 लाख बकाया दिया. अभी भी नौ लाख बकाया जिनका है. उन्हें वर्तमान कमेटी ने उच्च पदों पर रखा है. साकची के मैदान की अभी जो स्थिति है वहां बच्चे खेल नहीं सकते. मैदान की हालत खस्ता है. गाड़ियों की पार्किंग की जगह को घेर दिया गया है. गोबिंद भवन का हॉल हम 1100 रूपये में लोगों को देते थे. निशान सिंह ने उसे भी भाड़े में दे दिया.
हम वादा करते हैं कि संगत की ओर से सेवा मिलती है तो वह बच्चों की सुविधा के लिए मैदान साफ कराएंगे. बहनों को रोजगार देंगे. निःशुल्क मैदान और गोबिंद भवन भी खाली कराकर बस्ती के लोगों के लिए रखेंगे. बस्ती के बच्चों को एजुकेशन लोन देंगे, ताकि अच्छी पढ़ाई कर सकें. जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क शादी में सहयोग करेंगे. मेडिकल की सुविधा देंगे. वादा करते हैं कि बिना लड़ाई झगड़े वाली कमेटी बनाएंगे. पिछले दिनों इन्होंने हमला कराया, जो पहली बार साकची गुरुद्वारा के इतिहास में हुआ. यह घटनाक्रम शर्मनाक है. यह बर्दाश्त योग्य नहीं है. उनकी टीम आएगी तो संगत के बीच में सभी फैसले लिए जायेंगे.
इस चुनावी सभा में गुरुद्वारा बस्ती सी जोन, नेहरू कॉलोनी की संगत का जुटान हुआ. कार्यक्रम में जोगिंदर सिंह जोगी, अजीत गंभीर, हरभजन सिंह पप्पू, सतबीर सिंह बाऊ, अमरीक सिंह जख़्मी, मिट्ठू, जसवंत सिंह भोमा, सुरजीत सिंह, जसबीर सिंह सिद्धू, मंगल सिंह, दीपक गिल, महेंद्र सिंह, अवतार सिंह, वजीर सिंह, रिकी सिंह, उधम सिंह बिट्टू, आजाद पाजी, गुरुदेव सिंह राजा, हरदयाल सिंह, एसपी काले, अमन सिंह, समेत भारी संख्या में समर्थक शामिल हुए.